Friday, October 26, 2012



संगति

एक विद्वान ने कहा है, “जल जैसी जमीन पर बहता है, उसका गुण वैसा ही बदल जाता है। मनुष्य का स्वभाव भी अच्छे-बुरे विचारों के लोगों की संगति के अनुसार बदल जाता है। इसलिए चतुर मनुष्य बुरे लोगों का साथ करने से डरते हैं, लेकिन मूर्ख व्यक्ति बुरे आदमियों के साथ घुल-मिल जाते हैं और उनके संपर्क से अपने आपको भी दुष्ट बना लेते हैं। मनुष्य की बुद्धि तो मस्तिष्क में रहती है, किंतु कीर्ति उस स्थान पर निर्भर रहती है जहां वह उठता-बैठता है और जिन लोगों या विचारों की सोहबत उसे पसंद है। आत्मा की पवित्रता मनुष्य के कार्यों पर निर्भर है और उसके कार्य संगति पर निर्भर हैं। बुरे लोगों के साथ रहने वाला अच्छे काम करे यह बहुत कठिन है। धर्म से स्वर्ग की प्राप्ति होती है, किंतु धर्माचरण करने की बुद्धि सत्संग या सदुपदेशों से ही प्राप्त होती है। स्मरण रखिए कुसंग से बढ़कर कोई हानिकर वस्तु नहीं है तथा संगति से बढ़कर कोई लाभ नहीं है।”

पं. श्रीराम शर्मा आचार्य,  
आत्मज्ञान और आत्मकल्याण, पृ. १२
Companionship

A learned man has said: “Water acquires the quality of land upon which it flows”. The same way, the nature of man too, changes according to the company of people having good or bad thoughts. Therefore, wise men avoid contacts with bad people but foolish persons mingle with bad people and spoil themselves. A man’s wisdom depends on his brain, but his prestige and status usually depend upon his surrounding and choice of people. The sanctity of the soul is derived from a man’s deeds which are ultimately induced by the company he keeps. A person doing good in spite of bad company is very rare and difficult. Religion can take you to heaven, but wisdom for practicing religion is obtained from good company and sermons of learned men only. Please remember that nothing is more harmful than bad company and nothing is more beneficial than a good generous companionship.

No comments:

Post a Comment