आत्मोन्नति के लिए आवश्यक गुण
अपने जीवन
को सेवामय बना दो, सेवा के लिए अपने हृदय में चाव तथा उत्साह भर लो ।
दूसरों के लिए प्रसाद बनकर रहो । यदि ऐसा करना चाहते हो, तो आपको अपने मन
को निर्मल बनाना होगा । अपने आचरण को दिव्य तथा आदर्श बनाना होगा ।
सहानुभूति, प्रेम, उदारता, सहनशीलता और नम्रता बढ़ानी होगी ।
-पं श्रीराम शर्मा आचार्य,
आत्मज्ञान और आत्मकल्याण, पृ. ५
Essential Qualities for Self-Development
Devote your
life to serving humanity and develop great enthusiasm and passion for
it. Always be useful to others. If you really aspire to serve people,
you will have to become an honest, truthful, virtuous and morally good
person and, make your character absolutely spotless and conforming to
high standards. You will also need to improve on your qualities of
empathy, love, generosity, tolerance and politeness.
No comments:
Post a Comment