परिस्थितियों का रोना न रोयें
लंबी-चौड़ी
योजनाएँ बनाने की अपेक्षा अपने पास मौजूद साधनों को लेकर ही छोटे-मोटे
कार्यों में जुट जाया जाए तो भी प्रगति का सशक्त आधार बन सकता है ।
परिस्थितियाँ अनुकूल होंगी - साधनों का बाहुल्य होगा, तब व्यवसाय आरंभ
करेंगे, यह सोचते रहने की तुलना में अपने अल्प साधनों को लेकर काम में जुट
जाना कहीं अधिक श्रेयस्कर है । काम छोटा हो अथवा बड़ा उसमें सफलता के कारण,
साधन नहीं, अथक पुरुषार्थ, लगन एवं प्रामाणिकता बनते हैं । देखा जाए तो
विश्व के सभी मूर्धन्य संपन्न सामान्य स्थिति से उठकर असामान्य तक पहुँचे ।
साधन एवं परिस्थितियाँ तो प्रतिकूल ही थीं, पर अपनी श्रमनिष्ठा एवं मनोयोग
के सहारे सफलता के शिखर पर जा चढ़े । वे यदि परिस्थितियों का रोना रोते
रहते तो अन्य व्यक्तियों के समान ही हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते और संपन्न
बनने की कल्पना में मन बहलाते रहते ।
पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, बड़े आदमी नहीं महामानव बनें, पृ. १३"
Avoid Wailing Over Circumstances
Instead
of making big plans, the utilization of available tools and working on
whatever small tasks are on our hands, can provide a sound footing for
progress. It is far better to plunge into work with minimum available
resources, rather than waiting for comfortable situation and abundance
of instruments. For any task, small or big, success does not depend on
tools and resources, but untiring efforts, perseverance and honesty are
the roots for success. If we see, all noble rich people of the world
have risen from a very ordinary situation to the amazing level.
Situations were always unfavorable and tools were limited, but with
their sincere efforts and right attitude, they reached the pinnacle of
success. Had they kept wailing over circumstances, they would have been
sitting idle even today, pampering the mind in imagination of illusive
riches.
Pt. Shriram Sharma Aacharya, Not a Big-Shot, Be Super-Human, Page 13.
please send us the same auspicious thought in my gmail id " rahulnhpl@gmail.com "
ReplyDeletei like it so much.